दिल्ली में घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है! दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने अपनी लोकप्रिय जन साधारण आवास योजना 2025 का दूसरा फेज लॉन्च कर दिया है। पहले फेज को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद अब DDA ने इस बार 1,537 नए फ्लैट्स की पेशकश की है, जिसमें LIG (लो-इनकम ग्रुप) कैटेगरी को भी शामिल किया गया है। यह योजना खास तौर पर EWS और LIG वर्ग के लोगों के लिए किफायती घर उपलब्ध कराने पर फोकस करती है। बुकिंग प्रक्रिया आज 7 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन DDA के आधिकारिक पोर्टल के जरिए किए जा सकते हैं। <br /> <br />#DDAHousingScheme #DDAFlats #DelhiHousing #AffordableHomes #DDA2025 #HousingScheme #DelhiNews #EWSFlats #LIGFlats #DDAOnlineBooking #RealEstateNews #BuyFlatInDelhi #DDAScheme #AwasYojana #GovernmentScheme #DDANews<br /><br />~HT.408~
